Jharkhand News: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद टू-सीटर प्रशिक्षु विमान लापता

0
76
Jharkhand News: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद टू-सीटर प्रशिक्षु विमान लापता
Jharkhand News: जमशेदपुर से उड़ान भरने के बाद टू-सीटर प्रशिक्षु विमान लापता

Trainee Aircraft Missing From Jamshedpur, (आज समाज), रांची: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से दो सीटों वाला प्रशिक्षक विमान लापता हो गया है। जिला उपायुक्त अनन्या मित्तल के मुताबिक अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी के इस विमान ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर से उड़ान भरी थी और आखिरी बार इसे सरायकेला-खरसावां जिले में निमडीह के पास देखा गया था।

पायलट और एक प्रशिक्षु सवार, तलाश जारी

अनन्या मित्तल ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों के प्रशासन, पुलिस और वन विभाग विमान की तलाश कर रहे हैं। मामले से जुड़े लोगों के अनुसार विमान फ्लाइंग स्कूल अलकेमिस्ट एविएशन का सेसना 152 है। इसने सुबह करीब 11 बजे जमशेदपुर के सोनारी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। इसमें एक पायलट और एक प्रशिक्षु सवार था।

जलाशय में विमान का मलबा दिखने का दावा

उपायुक्त अनन्या मित्तल ने बताया कि निमडीह के आसपास के इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि रात में स्थानीय लोगों ने दावा किया कि उन्होंने जलाशय में विमान का मलबा देखा है। इसके बाद तलाशी अभियान चांडिल बांध तक बढ़ा दिया गया।

अब तक पुख्ता जानकारी नहीं : पुलिस अधीक्षक

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि अब तक लापता विमान के बारे में कुछ भी ठोस पता नहीं चल पाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खोज अभियान की निगरानी कर रहे है। नावों के जरिए पानी में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।