Jharkhand Political News, (आज समाज), रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के स्थान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन को मंत्री बनाया गया है। उन्होंने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल आज शपथ ग्रहण की। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राजभवन में रामदास सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेता व कई सरकारी अधिकारी मौजूद थे।
चंपई सोरेन ने बुधवार यानी 28 अगस्त को मंत्री और विधायक पद से इस्तीफा दिया था। वह आज बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। चंपाई ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को लिखे पत्र में वरिष्ठ आदिवासी नेता ने कहा था कि झामुमो की वर्तमान कार्यशैली से व्यथित होकर उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झामुमो के नेता व सीएम हेमंत सोरेन (48) को जनवरी में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो फरवरी को चंपाई झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे। हाल ही में हेमंत सोरेन के जमानत पर रिहा होने के बाद चंपाई ने तीन जुलाई को सीएम पद छोड़ दिया था। 4 जुलाई को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
सामूहिक विवाह जाति, धर्म से ऊपर उठ कर समाज में समानता और भाईचारे का देता…
आरोपी बांग्लादेश के झालोकाटी जिले का मूल निवासी Saif Ali Khan Stabbing Case, (आज समाज),…
संगम में एक घंटे में लगा रहे 10 लाख लोग डुबकी Prayagraj Kumbh, (आज समाज),…
Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक नया वीडियो इंटरनेट पर…
घर पर फेंका लेटर, पैसे न देने पर बेटे को जान से मारने की दी…
हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग Panipat…