Jharkhand News: पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की सौगात, पीएमएवाई-जी के 32000 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र

0
113
Jharkhand News पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की सौगात, पीएमएवाई-जी के 32000 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र
Jharkhand News : पीएम मोदी ने झारखंड को दी करोड़ों की सौगात, पीएमएवाई-जी के 32000 लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र

PM Modi Jharkhand Visit, (आज समाज), रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन राज्यों के अपने दौरे के पहले पड़ाव में झारखंड से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद आज झारखंड को 660 करोड़ रुपए से अधिक लागत की विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के  32,000 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए। घरों के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी की। बता देें कि पीएम झारंखड के बाद गुजरात और ओडिशा जाएंगे।

पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को सौंपी चाबियां 

प्रधानमंत्री ने देशभर में पीएमएवाई-जी के 46,000 लाभार्थियों को इस दौरान चाबियां भी सौंपी। केंद्र सरकार ने पीएमएवाई-जी योजना के अंतर्गत झारखंड में गरीबों के लिए 1,13,400 घरों को अपनी स्वीकृति दी है। इसके अलावा पीएम ने जिन अहम परियोजाओं की आधारशिला रखी उनमें कुरकुरा-कनारोअन दोहरीकरण परियोजना भी शामिल है। यह बंडामुंडा-रांची सिंगल लाइन खंड का हिस्सा है और रांची, मुरी एवं चंद्रपुरा स्टेशनों के रास्ते राउरकेला-गोमोह मार्ग को भी जोड़ती है। पीएम मोदी ने हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो और देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन का नींव पत्थर भी रखा।

रांची से वर्चुुअली सब कार्यक्रमों में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री आज सुबह करीब 9 बजे झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे। उन्हें नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत के लिए टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचना था लेकिन खराब मौसम के चलते वह रांची से आगे नहीं जा सके। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, संजय सेठ और अन्नपूर्णा देवी के अलावा झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार भी टाटानगर स्टेशन पर मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

बारिश के कारण रोड शो रद

जमशेदपुर में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला था लेकिन बारिश के चलते रोड शो को भी कैंसिल करना पड़ा। खराब मौसम के कारण आखिर में प्रधानमंत्री ने रांची से ही सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली हिस्सा लिया।  झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ पर रोड शो रद करने की जानकारी दी।

जमशेदपुर में भाजपा की एक विशाल रैली भी थी जहां पीएम खुद उपस्थित रह कर जनता को संबाधित करने वाले थे, खराब मौसम के चलते उन्होंने कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने लोगों से कहा कि मैं आज सभी परियोजनाओं की शुरुआत आपके बीच रहकर करना चाहता था, लेकिन प्रकृति ने मेरा साथ नहीं दिया। इस वजह से अब मैं यह सारे काम आॅनलाइन माध्यम से कर रहा हूं।

यह भी पढ़ें : PM In Jharkhand: भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री का जमशेदपुर में रोड शो रद

यह भी पढ़ें : PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री ने जमशेदपुर से 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी