NIA Raids In Jharkhand, (आज समाज), नई दिल्ली: एनआईए ने झारखंड के खूंटी जिले में जबरन वसूली के मामले में पिछले कल प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो ठिकानों पर छापेमारी की। केंद्रीय जांच एजेसी ने एक बयान जारी कर कहा कि पीएलएफआई से जुड़े संदिग्धों के परिसरों छापे की कार्रवाई की गई और इस दौरान कई आपत्तिजनक डिजिटल डिवाइस व दस्तावेज बरामद किए गए।

आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की भी साजिश

एनआईए अधिकारियों ने बताया कि मामला झारखंड के अलावा बिहार, ओडिशा, और छत्तीसगढ़ में पीएलएफआई कैडरों द्वारा विभिन्न कोयला व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों व व्यापारियों आदि से पैसे की वसूली से संबंधित है। उन्होंने कहा कि इन कैडरों ने समाज में, खासकर व्यापारियों व ठेकेदारों के बीच आतंक पैदा करने के उद्देश्य से हत्या, आगजनी और हिंसक हमलों सहित विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की भी साजिश रची थी।

लातेहार : इस मामले में आरोपपत्र दाखिल

आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने इससे पहले इसी हफ्ते सोमवार को झारखंड के लातेहार में कोयला खदान में गोलीबारी, जबरन वसूली और आगजनी के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के एक प्रमुख सहयोगी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि आरोपी शंकर यादव, जो बिहार के भागलपुर जिले का निवासी है, पर आईपीसी, यूए(पी) अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

2020 में दर्ज किया था मामला

दिसंबर 2020 में लातेहार जिले के बालूमाथ में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया था और मार्च 2021 में एनआईए ने इसे अपने हाथ में ले लिया था। जांच के अनुसार, मामले में एनआईए द्वारा आरोपी बनाया गया 25वां व्यक्ति शंकर यादव, अमन साहू का प्रमुख सहयोगी था, जो वर्तमान में झारखंड के विभिन्न मामलों में जेल में बंद है। वह अमन साहू द्वारा प्राप्त जबरन वसूली के पैसे को चैनलाइज करने के लिए शेल फर्मों का उपयोग कर एक झूठा मुखौटा बनाने में शामिल था।फरवरी 2024 में जांच के दौरान शंकर यादव के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें 1.30 करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए थे।