Jharkhand News: ससुराल वाले कर रहे थे प्रताड़ित, बेटी को बैंड-बाजे के साथ ससुराल से मायके वापस लाए माता-पिता

0
268
Jharkhand News
बेटी को बैंड-बाजे के साथ ससुराल से मायके वापस लाते माता-पिता।

Aaj Samaj (आज समाज), Jharkhand News, रांची: पति व ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग बेटी को उसके माता-पिता बैंड-बाजे व आतिशबाजी करते हुए मायके वापस लाए हैं। ऐसा करके उन्होंने समाज को संदेश दिया है। मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। रांची निवासी प्रेम गुप्ता ने करीब डेढ़ साल पहले अपनी बेटी साक्षी गुप्ता की शादी बड़े धूमधाम से की थी, लेकिन शादी के बाद से ही उसका पति व ससुराल के अन्य सदस्य साक्षी को प्रताड़ित कर रहे थे। जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने बेटी को वहां से निकालने का फैसला किया।

  • नवरात्रों में माता-पिता की समाज को संदेश देने की कोशिश
  • सचिन पहले से था शादीशुदा, पहले दो शादियां कर चूका था 

पिछले साल अप्रैल में हुई थी साक्षी की शादी

जानकारी के मुताबिक साक्षी की शादी पिछले साल 28 अप्रैल को सचिन कुमार नाम के युवक से हुई थी। रांची के सर्वेश्वरी नगर का रहने वाला सचिन झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। शादी के कुछ दिन बाद से ही साक्षी को प्रताड़ित किया जाने लगा। करीब एक साल बाद साक्षी को पता चला कि सचिन ने पहले से दो शादियां कर रखी हैं। यह जानकर उसके पांवों के नीचे की जमीन खिसक गई।

ससुराल में घुट-घुट कर जी रही थी साक्षी

ससुराल की प्रताड़ना और पति के पहले से शादीशुदा होने का पता चलने पर साक्षी ससुराल में घुट-घुट कर जी रही थी। यह देखकर उसके पिता ने बेटी को वापस अपने घर लाने के लिए बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बारात निकाली। इतना ही नहीं उन्होंने नवरात्र के समय समाज को एक संदेश देने की भी कोशिश की है। जिसने भी यह नजारा देखा वो देखता ही रह गया। बेटी के इस अनोखी विदाई की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।

लोगों की सोच बदलेगा संदेश : पिता

साक्षी के पिता प्रेम गुप्ता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि बेटी की शादी बहुत धूमधाम से की जाती है और यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या गलत काम करता है तो अपनी लडली बेटी को उसी आदर और सम्मान के साथ घर वापस लाना चाहिए, क्योंकि बेटियां बहुत अनमोल होती हैं। उन्होंने कहा, यह संदेश समाज में लोगों की सोच जरूर बदलेगा।

मैंने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की : साक्षी

साक्षी ने एक्स पर कहा, वह बेहद खुशकिस्मत हैं कि उन्हें ऐसे माता-पिता मिले। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब उन्हें लगा कि इस रिश्ते से निकलने में ही उनकी भालाई है तो उन्होंनें अपने माता-पिता को यह बात बताई और परिजनों ने उनका साथ दिया। साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल किया है। लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है। जल्द ही तलाक पर कानूनी तौर पर मुहर लग जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.