Aaj Samaj (आज समाज), Jharkhand New CM, रांची: चंपई सोरेन ने आज झारखंड के नए सीएम पद की शपथ ले ली। राज्यपाल ने राजभवन में उन्हें शपथ दिलाई। कांग्रेस विधायक आलगिर आलम और राजद के विधायक ने इस दौरान मंत्री पद की शपथ ली। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को इसी सप्ताह विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना गया था। हेमंत ने कथित जमीन घोटाले में ईडी की मैराथन पूछताछ के बाद बुधवार को इस्तीफा दिया था। उसके बाद से वह जेल में बंद हैं।
- जमीन घोटोले में हेमंत को देना पड़ा है इस्तीफा
चंपई को सरकार बनाने के लिए 10 दिन
राज्यपाल ने चंपई को सरकार बनाने का न्योता दिया है। साथ ही बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय भी दिया है। बता दें कि राज्यपाल के न्योता देने से पहले भी चंपई सोरेन ने उनसे मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। चंपई सोरेन ने दावा किया है कि उनके साथ 47 विधायकों का समर्थन है।
विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा
विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट किया जा रहा है। चंपई सोरेन के शपथ लेने के बाद सर्किट हाउस से सभी विधायक एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। सभी चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद जाएंगे ये सभी विधायक फ्लोर टेस्ट के दिन वापस लौटेंगे।
जमीन घोटोले में हेमंत को देना पड़ा है इस्तीफा
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को इसी सप्ताह विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना गया था। हेमंत ने कथित जमीन घोटाले ईडी की मैराथन पूछताछ के बाद बुधवार को इस्तीफा दिया था। उसके बाद से वह जेल में बंद हैं। हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी आज बड़ा झटका लगा है। हेमंत ने अपनी गिरफ्तारी को शीर्ष कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट जाने को कहा है।
यह भी पढ़ें: