Jharkhand Land Scam News: सुप्रीम कोर्ट की हेमंत सोरेन को फटकार, हाई कोर्ट क्यों नहीं गए, सीधे सुप्रीम कोर्ट क्यों आए

0
217
Jharkhand Land Scam News

Aaj Samaj (आज समाज), Jharkhand Land Scam News, नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने कहा, आप पहले हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, सीधे सुप्रीम कोर्ट कैसे आ गए।

भूमि घोटाले में जेल में बंद हैं हेमंत

गौरतलब है कि झारखंड के कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग यानी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सात घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन ने इसी बुधवार को इस्तीफा दे दिया था। बुधवार रात को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। पूर्व सीएम व झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रमुख ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ द्वारा याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार को तीन न्यायाधीशों की एक विशेष पीठ का गठन किया गया था।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook