Jharkhand Land Scam: ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

0
289
Jharkhand Land Scam ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
Jharkhand Land Scam ईडी ने हेमंत सोरेन की जमानत को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

Ranchi Land Scam Money Laundering Cases, (आज समाज), रांची: हाल ही में जेल से बाहर आए झारखंड मुक्ति मोर्चे (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती है। कथित रांची भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी और जेल से आने के बाद वह फिर सीएम बन गए हैं।

जनवरी में हुई थी गिरफ्तारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सोरेन ने इस मामले में 31 जनवरी को ईडी की गिरफ्तारी से कुछ समय पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। c

हाईकोर्ट ने 28 जून को दी थी जमानत

हाईकोर्ट ने पिछले महीने 28 जून को हेमंत सोरेन को जमानत दी थी। इसके बाद सोरेन ने 4 जुलाई को फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी के वकील ने दलील दी थी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया गया तो वह इसी तरह का अपराध कर सकते हैं और उन्होंने एससी/एसटी पुलिस थाने में ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज मामलों का हवाला दिया था।