Jharkhand Incident: देवघर और गढ़वा जिले में डूबने से 5 बच्चों की मौत

0
59
Jharkhand Incident देवघर और गढ़वा जिले में डूबने से 5 बच्चों की मौत
Jharkhand Incident : देवघर और गढ़वा जिले में डूबने से 5 बच्चों की मौत

Drowning Deaths In Jharkhand, (आज समाज), रांची: झारखंड के देवघर और गढ़वा जिले में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी बच्चों के शव बरामद कर लिए हैं। देवघर जिले के सोनारायथारी थानांतर्गत डोडिया गांव में स्थित तालाब से 8 और 9 साल के दो बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।

देवघर : गुरुवार से लापता थे दो बच्चे

देवघर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि माता पिता ने बताया था कि उनके बच्चे गुरुवार से लापता हैं। सूचना के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बच्चों की तलाश शुरू की। इस दौरान बच्चों के शव गांव के ही तालाब से बरामद किए गए।

गढ़वा : तीन बच्चे 9 से 13 साल के बीच

गढ़वा जिले के बंशीधर नगर उंटारी के बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र में बभनी खांड बांध में पिछले कल यानी शुक्रवार सुबह 3 बच्चे डूब गए। अनुमंडल पुलिस अधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि तीनों के शव बांध से बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान 9 वर्षीय चंद्रकांत कुमार, 11 वर्षीय सूरज उरांव और 13 साल के मनीष मिंज के रूप में हुई है।

सुबह 11 बजे घर से निकले थे बच्चे

एसडीपीओ सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत के अनुसार, बच्चे सुबह 11 बजे घर से निकले थे। जब वे दोपहर दो बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर बच्चों की तलाश शुरू की। जब वे बभनी खांड बांध पर पहुंचे तो वहां 3 बच्चों के शव पानी पर तैरते दिखे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।