- टक्कर में चार लोग घायल
Goods Train Collision In Jharkhand, (आज समाज), रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) द्वारा संचालित एक निजी लाइन पर आज तड़के दो मालगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह लाइन कहलगांव और फरक्का थर्मल पावर प्लांट को जोड़ती है। टक्कर में दोनों मालगाड़ियों के चालक मारे गए, जबकि चार अन्य घायल हो गए।
एनटीपीसी के स्वामित्व में है ट्रैक
पुलिस ने बताया कि बिजली कंपनी एनटीपीसी द्वारा संचालित दो ट्रेनों के बीच टक्कर बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास सुबह करीब तीन बजे हुई। जिस ट्रैक पर यह दुर्घटना हुई, वह भी एनटीपीसी के स्वामित्व में है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से इसके बिजली संयंत्रों में कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। साहिबगंज जिले के उप-मंडल पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने बताया, दोनों मालगाड़ियों के चालक आमने-सामने की टक्कर में मारे गए।
भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं
पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने बताया, मालगाड़ियां और ट्रैक एनटीपीसी के हैं और इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा जिस लाइन पर यह दुर्घटना हुई, उसे आमतौर पर एनटीपीसी लालमटिया एमजीआर के नाम से जाना जाता है। वह बिहार के भागलपुर जिले में पीएसयू के कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का पावर प्लांट से जोड़ती है।
मालदा डिवीजन से मांगी मदद : रेलवे
रेलवे ने एक बयान में कहा, एनटीपीसी ने मालदा डिवीजन से मदद मांगी है और पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन से 140 टन की क्रेन की मांग की है। साहिबगंज से इसकी व्यवस्था की गई है। बयान में कहा गया है, भारतीय रेलवे एनटीपीसी अधिकारियों को मरम्मत के लिए हर संभव मदद दे रहा है।
एजीएम एनटीपीसी फरक्का का बयान
एजीएम एनटीपीसी ने कहा, टक्कर तब हुई जब एक मालगाड़ी एक खाली मालगाड़ी से टकरा गई। खाली मालगाड़ी खड़ी थी और एक अन्य मालगाड़ी आकर उस ट्रेन से टकरा गई। घायलों को इलाज के लिए मैदा भेजा गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें कोलकाता भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: कटक में बेंगलुरू-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त