Jharkhand Government Updates, (आज समाज), रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के 6 दिन बाद आज 11 मंत्रियों ने शपथ ली। राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई।
ये भी पढ़ें : Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ, एसएमई के लिए स्थिर स्थितियां प्रदान करने को लेकर सराहा
जेएमएम ने जीती हैं 56 सीटें
बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं और पिछले महीने हुए चुनावों के बाद 23 नवंबर को आए नतीजों में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने सबसे ज्यादा 56 सीटें जीती हैं। वहीं बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है। हेमंत सोरेन सीएम के तौर पर पहले शपथ ग्रहण कर चुके हैं और आज जेएमएम के छह विधायकों समेत कुल 11 एमएलए ने मंत्री पद की शपथ ली।
ये भी पढ़ें : China BRI: चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल हुआ नेपाल, भारत के लिए चिंताजनक
नई सरकार में 5 मंत्री रिपीट किए गए हैं। वहीं कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने 50 प्रतिशत मंत्री बदले हैं। जेएमएम ने जिन मंत्रियों को रिपीट किया है उनमें घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन, मधुपुर से एमएलए हफीजुल हसन अंसारी और चाईबासा से एमएलए दीपक बिरुवा शामिल हैं। ये तीनों हेमंत सोरेन की पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
फारवर्ड कोटे से किसी को मंत्री पद नहीं मिला
झारखंड के गठन के बाद यह पहली बार है जब फारवर्ड कोटे से किसी को मंत्री पद नहीं मिला है। पहले हमेशा फारवर्ड कोटे एक या दो मंत्री बनते रहे हैं। जानकारों का मानना है कि फारवर्ड कोटे में बीजेपी के परंपरागत वोटर हैं और इसी कारण हेमंत सोरेन सरकार ने उन्हें अहमियत नहीं दी है। अनंत देव प्रताप और चुन्ना सिंह का नाम हालांकि इस कोटे से मंत्री पद के लिए चर्चा में था, लेकिन आखिर में उन्हें जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें : OCCRP Report: देश और संसद के कामकाज को बाधित करने की विदेश में साजिश