Jharkhand Elections Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज, गिनती शुरू

0
19
Jharkhand Elections Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज, गिनती शुरू
Jharkhand Elections Results: झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आज, गिनती शुरू

Jharkhand Elections Results Live Updage, (आज समाज), रांची: महाराष्ट्र के साथ ही आज झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम भी आज आएंगे। राज्य की 81 सीटों के लिए सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो गई है। राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को 43 सीटों पर हुई थी। दूसरे चरण में बाकी की 38 सीटों पर महाराष्ट्र के साथ 20 नवंबर को वोट डाले गए। राज्य में दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने जीत का दावा किया है।

यह भी पढ़ें : Maharashtra and Jharkhand Election News : महाराष्ट्र और झारखंड के परिणाम देश की राजनीति पर डालेंगे असर 

‘इंडिया’ और एनडीए के बीच मुख्य मुकाबला

झारखंड में मुख्य मुकाबला राज्य में सत्ता पर काबिज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगुवाई वाले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ और बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के बीच है। एनडीए की तरफ से बीजेपी के 32 और आजसू 6 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। वहीं, ‘इंडिया’ ब्लॉक में झामुमो के 20, कांग्रेस के 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। लालू की पार्टी राजद 2 और माले के 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

एनडीए और जेएमएम के बीच कांटे की टक्कर

शुरुआती रुझानों में एनडीए गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने की राह पर है। बताया जा रहा है कि वह 43 सीटों पर आगे चल रहा वहीं इंडिया गठबंधन 33 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। दोपहर तक सभी 81 सीटों में बहुमत मिलने की तस्वीर साफ हो सकती है। यह भी रिपोर्ट्स हैं कि सीएम हेमंत सोरेन की झामुमो 38 सीटों पर आगे चल रही है । वहीं बीजेपी 36 सीटों पर आगे है। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। अन्य कुछ दलों का अभी खाता भी नहीं खुला है।

अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे कांग्रेस-बीजेपी

बीजेपी जहां अपनी जीत का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस अपनी जीत का दावा कर रही है। बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह का कहना है कि उन्हें अपनी पार्टी की जीत की पूरी उम्मीद है। उन्होंने दावा किया कि राज्य में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। उधर कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा, उन्हें भरोसा है कि झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा।

यह भी पढ़ें :  Maharashtra Elections Results Live: विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, काउंटिंग शुरू