Jharkhand Elections: कांग्रेस नेता मंजू कुमारी भाजपा में शामिल

0
27
Jharkhand Elections: कांग्रेस नेता मंजू कुमारी भाजपा में शामिल
Jharkhand Elections: कांग्रेस नेता मंजू कुमारी भाजपा में शामिल

Jharkhand Assembly Elections, (आज समाज), रांची: झारखंड में जल्द चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले नेताओं का एक से दूसरी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला शुरू हो गया है। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद चुनावों की तारीखों का ऐलान करने वाला है। इससे पहले आज कांग्रेस नेता मंजू कुमारी भाजपा में शामिल हो गईं।

रांची में पार्टी कार्यालय में थामा दामन

मंजू कुमारी ने झारखंड की राजधानी रांची स्थित बीजेपी कार्यालय में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी हिम्मत विश्व सरमा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थामा। इस मौके पर मंजू के पिता व विधायक रह चुके सुकर रविदास भी मौजूद रहे।

चुनावों को लेकर चर्चा के दिल्ली जाएंगे मरांडी

बाबू लाल मरांडी ने इस बीच बताया कि वह झारखंड में होने वाले चुनाव पर चर्चा के लिए आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले इलेक्शन को लेकर चर्चा पार्टी आलाकमान के साथ बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। मरांडी ने इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार महिलाओं को दी जाने वाली मासिक मदद की राशि को 1000 से बढ़ाकर अब 2500 करने जा रही है। सरकार तीन महीने से यह राशि महिलाओं को प्रदान कर रही है और अब उसने इसे बढ़ाने का निर्णय क्यों लिया है। सरकार ने इससे पहले इसे क्यों नहीं बढ़ाया।

हेमंत सरकार भरोसे लायक नहीं : मरांडी

मरांडी ने बताया कि 2020 में उनकी पार्टी ने राज्य की हेमंत सरकार के समर्थन में एक प्रस्ताव पास किया था जिसके तहत बेरोजगार ग्रेजुएट को 5000 और बेरोजगार पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को 7000 रुपए मदद के तौर देने का निर्णय लिया गयाथा, मगर सरकार ने इस पर अब तक कुछ नहीं किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, राज्य की जनता भी अब समझ चुकी है कि हेमंत सरकार विश्वास लायक नहीं है।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence Update: मैतेई-कुकी समुदाय आज पहली बार करेंगे बातचीत