Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी

0
242
Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी
Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी
  • शाम पांच बजे तक चलेगी वोटिंग
  • दूसरे चरण का मतदान 20 को
  • वायनाड लोकसभा सीट पर वोटिंग

Jharkhand Assembly Elections, (आज समाज), रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। कुल 81 में से 43 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से जारी मतदान शाम पांच तक चलेगा। चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में राज्य में कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता आज वोट डालेंगे। वोटिंग शुरू के बाद से मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी कतारें दिख रही हैं।

20 नवंबर को 38 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवि कुमार ने कहा है कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सीसीटीवी से स्थिति पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय वारदात को रोका जा सके। दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है। इस दौरान बाकी की 38 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने लोगों से की ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि देश के मतदान सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और मेरा प्रदेश के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।

10 राज्यों की 31 अन्य सीटों पर भी हो रही वोटिंग

देश के 10 राज्यों की 31 अन्य विधानसभा सीटों पर भी आज उप-चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। साथ ही केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। कांग्रेस की तरफ से इस सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ रही हैं। प्रियंका गांधी वायनाड पहुंची हैं और उन्होंने लोगों से वोटिंग की अपील की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि वायनाड के लोग उन्हें जरूर सेवा का मौका देंगे। वहीं बीजेपी प्रत्याशी ने कहा है कि वायनाड से न राहुल गांधी ने कुछ किया और उनकी बहन प्रियंका गांधी कुछ करेंगी।

यह भी पढ़ें : CJI Sanjeev Khanna: वकील मौखिक नहीं करा सकेंगे केस की तत्काल लिस्टिंग व सुनवाई