Jharkhand election was not expected to be lost, will analyze the reasons – Ram Madhav: झारखंड चुनाव हारने की उम्मीद नहीं थी, कारणों का करेंगे विश्लेषण-राम माधव

0
262

श्रीनगर, एजेंसी। बीजेपी महासचिव राम माधव ने गुरुवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव हारने की उम्मीद नहीं थी और पार्टी इसके कारणों का विश्लेषण करेगी।माधव ने संवाददाताओं से कहा, ‘झारखंड (विधानसभा चुनाव) के नतीजे हमारी उम्मीद के अनुरूप नहीं रहे। हम जानते थे कि यह एक कड़ा मुकाबला होने जा रहा है क्योंकि झारखंड में हर पांच साल बाद सरकार बदलने की प्रवृत्ति रही है।’उन्होंने कहा कि पार्टी कारणों का विश्लेषण करेगी और चीजों को दुरूस्त करेगी। गौरतलब है कि राज्य विधानसभा की 81 सीटों में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने कुल 47 सीटों पर जीत दर्ज की।माधव ने कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे भाजपा नीत गठबंधन के पक्ष में रहे थे लेकिन हमारे गठबंधन साझेदार ने हमें धोखा दिया। यह विजेता के हारने वाला बनने और हारने वाले के विजेता बनने का मामला है।