Jharkhand Election Update: 11 बजे तक 29.31% मतदान, खूंटी में 34.12% वोटिंग

0
123
Jharkhand Election Update: सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान, खूंटी में 34.12% मतदान
Jharkhand Election Update: सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान, खूंटी में 34.12% मतदान

Jharkhand Chunav 2024 Voting, (आज समाज), रांची: झारखंड में विधानसभा की 43 सीटों के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है और 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। खूंटी जिले में सुबह ग्यारह बजे तक सबसे अधिक 34.12 फीसदी वोट पड़े हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से जारी है। शाम पांच तक वोटिंग होगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया मतदान

लोग सुबह से लगातार पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं। सुबह से मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची की हटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने संत फ्रासिस स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला है। उनके साथ पत्नी कल्पना सोरेन ने भी यहां वोट दिया है।

ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

इस बीच मिली जानकारी के मुताबिक गुमला में बिशुनपुर विधानसभा अंतर्गत कास्पोडिया गांव के लोगों ने सड़क की खस्ता हालत के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया है। उनका आरोप है कि गांव में  तीन किलोमीटर तक सड़क जर्जर हो चुकी है और इसके बावजूद कोई सुध लेने वाला नहीं है। सरकार के साथ ही स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बनकर बैठा है। इससे नाराज कई लोग वोट डालने नहीं पहुंचे हैं। ग्रामीण ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगा रहे हैं। सूचना के बाद संबंधित विभागों के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं।

सीआरपीएफ जवान के सिर पर लगी गोली

वोटिंग के बीच झारखंड के लातेहार जिले में एक बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार यादव नाम के सीआरपीएफ जवान के सिर पर गोली लग गई है। वह जिले के लाभर नाका पिकेट पर तैनात थे। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक दुर्घटनावश फायरिंग होने के कारण उन्हें गोली लगी है। घटना के बाद उन्हें पहले एमएमसीएस मेदिनीनगर ले जाया गया और वहां से रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Jharkhand Elections 2024: पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी