Jharkhand Crime : युवक संग दूसरी शादी बनी युवती की हत्या की वजह, शव के 12 टुकड़े किए

0
449
Jharkhand Crime
युवक के साथ दूसरी शादी बनी युवती की हत्या की वजह, शव के 12 टुकड़े किए

आज समाज डिजिटल, रांची, (Jharkhand Crime) : झारखंड में अब दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड जैसी वारदात सामने आई है। राज्य के बोरियो थानांतर्गत साहिबगंज इलाके में महिला की हत्या के बाद लोहे काटने वाली मशीन से शव के टुकड़े करके अलग-अलग जगह फेंक दिए गए। मृतका की पहचान गोडा पहाड़ की पहाड़िया समुदाय की रबिता पहाड़िन के रूप में हुई है। वह 22 वर्ष की थी। रबिता का पति दिलदार अंसारी है। दिलदार अंसारी के मामा मोईनुल अंसारी पर अपने घर में रबिता की हत्या करने का आरोप है।

दिलदार के मामा के पड़ोसी के घर से चप्पल व कपड़े बरामद

पुलिस ने दिलदार के मामा मोईनुल अंसारी के पड़ोस में रहने वाले मैनुल अंसारी के घर से रबिता की चप्पल व कपड़े बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मैनुल अंसारी के फाजिल टोला स्थित घर में ही मोईनुल अंसारी ने रबिता की हत्या की और फिर लोहे काटने वाली मशीन से शव के 12 टुकड़े कर फेंक दिए।रबिता किराए के मकान में रहती थी और दिलदार की मां मरियम खातून उसे वहां से अपने साथ ले गई थी। मरियम खातून ने इसके बाद रबिता को अपने भाई मोईनुल अंसारी के घर पर पहुंचाया था। वारदात के समय दिलदार अपने मामा मोईनुल अंसारी के घर पर मौजदू नहीं था।

पहले से शादीशुदा था दिलदार, रबिता से की थी दूसरी शादी

अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रबिता पहाड़िन और बोरियो बेल टोला निवासी दिलदार अंसारी के बीच प्रेम-प्रसंग था और उन्होंने शादी कर ली थी। दिलदार पहले से शादीशुदा था, जिस कारण उसके घरवाले नाराज थे। दिलदार के पिता मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, मां मरियम खातून, पत्नी गुलेरा, भाई अमीर अंसारी सहित अन्य घरवालों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बरामद किए कई कटे अंग

पुलिस ने कल रबिता का एक कंधा, एक अंगूली और एक कूल्हा, पीठ का निचला हिस्सा, एक हाथ, पेट के हिस्से व फेफड़ा बरामद किया था। आज सुबह पुलिस ने दो अंगुली व पेट का हिस्सा आंगनबाड़ी केंद्र बोरियो संथाली से बरामद किया है। हालांकि, अबतक रबिता का सिर नहीं मिल सका है।

यह भी पढ़ें – Transgender Judge Joyita Mondal : ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों व विकास के लिए आरक्षण जरूरी

यह भी पढ़ें – देश को सुपर पावर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के ‘पंच प्रण’ पूरे करने जरूरी : राजनाथ

Connect With Us: Twitter Facebook