Jharkhand Crime: अवैध हथियार निर्माण करते व्यक्ति गिरफ्तार

0
110
Jharkhand Crime अवैध हथियार निर्माण करते व्यक्ति गिरफ्तार
Jharkhand Crime : अवैध हथियार निर्माण करते व्यक्ति गिरफ्तार

Illegal Weapons Manufacturing Case, (आज समाज), रांची: झारखंड पुलिस ने अवैध हथियार निर्माण करते एक व्यक्ति को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। घटना कोंडागांव के  ग्राम छोटेठेमली की है। फरसगांव पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर आरोपी संतुराम विश्वकर्मा को दबोचा।

ये सामग्री हुई बरामद

35 वर्षीय इस व्यक्ति के कब्जे से एक भरमार बंदूक, चार बैरल, बारूद भरने का लोहे का रॉड, एक हथौड़ा, दो बसूला, इलेक्ट्रॉनिक कटर मशीन, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, दो लोहे के बिधंना, दो चिमटा और अन्य बंदूक निर्माण के उपकरण बरामद किए गए हैं।

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस को 13 अगस्त 2024 को सूचना मिली थी कि संतुराम विश्वकर्मा अपने घर में गैर-कानूनी तरीके से हथियार बना रहा है। पुलिस ने इसी आधार पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। संतुराम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।