Jharkhand Inspector Murder, Crime (आज समाज), रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दारोगा यानी सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रांची के कांके रिंग रोड में अनुपम कुमार कच्छप का शव मिला है। वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अनुपम कुमार विशेष शाखा के दारोगा थे। पिछले दिनों गुमला में पुलिस जवान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।
अनुपम कुमार कच्छप की हत्या की सूचना मिलने के बाद आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी रांची अनूप बिरथरे व एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा कई अन्य अधिकारियों के साथ रिम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां शव को रखा गया है। बाबूलाल मरांडी भी रिम्स अस्पताल पहुंचे।
पुलिस अधिकारी वारदात को लेकर एक्शन मोड में हैं। डिपार्टमेंट की एक टीम जांच में जुट गई है। कई डीएसपी और थानेदार को जांच करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमे कई डीएसपी और थानेदार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस टीम में 10 थानेदारों को रखा गया है।
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि 10 लोग लाइन होटल में खाना खाने गए थे जिसके बाद बाइक से अनुपम दूसरी तरफ निकल गए जिसके बाद उनकी हत्या हुई है। हालांकि हत्या की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जिसे लेकर ही जांच की जा रही है।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…