Jharkhand Crime: रांची में दारोगा अनुपम कुमार कच्छप की गोली मारकर हत्या

0
147
Jharkhand Crime रांची में दारोगा अनुपम कुमार कच्छप की गोली मारकर हत्या
Jharkhand Crime : रांची में दारोगा अनुपम कुमार कच्छप की गोली मारकर हत्या

Jharkhand Inspector Murder, Crime (आज समाज), रांची: झारखंड की राजधानी रांची में दारोगा यानी सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। रांची के कांके रिंग रोड में अनुपम कुमार कच्छप का शव मिला है। वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। अनुपम कुमार विशेष शाखा के दारोगा थे। पिछले दिनों गुमला में पुलिस जवान की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

बाबूलाल मरांडी भी रिम्स अस्पताल पहुंचे

अनुपम कुमार कच्छप की हत्या की सूचना मिलने के बाद आईजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, डीआईजी रांची अनूप बिरथरे व एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा कई अन्य अधिकारियों के साथ रिम्स के ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां शव को रखा गया है। बाबूलाल मरांडी भी रिम्स अस्पताल पहुंचे।

एक्शन मोड में पुलिस अफसर

पुलिस अधिकारी वारदात को लेकर एक्शन मोड में हैं। डिपार्टमेंट की एक टीम जांच में जुट गई है। कई डीएसपी और थानेदार को जांच करने का निर्देश दिया गया है। ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है जिसमे कई डीएसपी और थानेदार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस टीम में 10 थानेदारों को रखा गया है।

रांची एसएसपी की प्रतिक्रिया

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि 10 लोग लाइन होटल में खाना खाने गए थे जिसके बाद बाइक से अनुपम दूसरी तरफ निकल गए जिसके बाद उनकी हत्या हुई है। हालांकि हत्या की वजहों का अब तक पता नहीं चल पाया है, जिसे लेकर ही जांच की जा रही है।