Jharkhand Crime: तांत्रिक के झांसे में आकर कलयुगी मां ने दी अपनी ही दुधमुंही बेटी की बलि, कलेजा पकाकर खाया

0
174
Jharkhand Crime: तांत्रिक के झांसे में आकर महिला ने दी अपनी ही बेटी की बलि, कलेजा पकाकर खाया
Jharkhand Crime: तांत्रिक के झांसे में आकर महिला ने दी अपनी ही बेटी की बलि, कलेजा पकाकर खाया
  • बच्ची के साथ रात को घर से निकली थी कलयुगी मां
  • ग्रामीणों के पूछने पर आरोपी बोली, बच्ची बीमार है
  • महिला ने कपड़े उतारकर बलि स्थल पर डांस किया

Jharkhand Palamu Crime News, (आज समाज), रांची: देश में कई जगहों पर आज के आधुनिक दौर में भी लोग अंधविश्वास के दलदल में इस कद्र खोए हैं कि वे अब भी तांत्रिकों और बाबाओं आदि के झांसे में आकर अपनों तक की बलि चढ़ा देते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के उत्तर-पश्चिम जिले पलामू (North-West District Palamu) में सामने आया है।

प्रसाद के तौर पर दिल तांत्रिक को भी खिलाया

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) अंतर्गत खरारपर गांव (Khararpar Village) में एक कलयुगी मां ने तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी ही दुधमुंही बेटी की हत्या कर दी और इतना ही नहीं, महिला ने हत्या करने के बाद बच्ची का सीना (कलेजा) चीरकर दिल निकाल लिया और इसे पकाकर खा गई। प्रसाद के तौर पर दिल खुद भी खाया तौर तांत्रिक को भी खिलाया। तांत्रिक ने उसे कहा था कि ऐसा करने से उसके घर की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

निर्वस्त्र हालत में देर रात घर लौटी आरोपी

जानकारी के मुताबिक वारदात इसी 12 नवंबर की है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी महिला 35 वर्षीय गीता देवी (Geeta Devi) देर रात अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ घर से निकली थी। लोगों ने उससे पूछा कि कहां जा रही हो, तो बोली, बच्ची बीमार है। अपनी सास कौशल्या देवी से गीता ने कहा था कि वह जपला बाजार जा रही है। महिला काफी समय बाद देर रात लौटी तो वह बिना कपड़ों (निर्वस्त्र) के थी और उसके पास बच्ची नहीं थी। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने उसे पहले कपड़े पहनाए।

यह भी पढ़ें : DRDO News: लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण

पुलिस के पूछने पर कबूला गुनाह

ग्रामीणों के बच्ची के बारे में पूछने पर महिला ने कहा, बेटी की मौत हो गई और उसने उसे सिकनी पहाड़ के पास दबा दिया है। शक होने पर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार करके जब कड़ाई से उससे पूछताछ की गई तो वह टूट गई और सारी कहानी पुलिस को बता दी।

यह भी पढ़ें : Manipur Violence: मंत्रियों-विधायकों के घरों में तोड़फोड़, सीएम के दामाद का घर फूंका

पुलिस ने बताई गई जगह से बच्ची का शव निकाला और पोस्टमार्टम करवाया तो सामने आया कि महिला ने बच्ची का कलेजा निकाल लिया था। महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि तांत्रिक के बताए मुताबिक उसने निर्वस्त्र होकर बलि स्थल पर डांस भी किया। उसे बताया गया था कि ऐसा करने से उसे सिद्धियां प्राप्त होंगी और इससे उसके घर की आर्थिक स्थिति सुधारेगी।

बिहार के सासाराम का रहने वाला है तांत्रिक

बिहार के सासाराम का रहने वाला तांत्रिक फेरी लगाते हुए पलामू जिले के खडारपर गांव में गीता देवी के घर पहुंचा था। वह लोगों को तंत्र विद्या की जानकारी देता था। गीता देवी का पति अरुण राम दिल्ली में काम करता है और गीता अपनी सास व चार बच्चों संग गांव में रहती है। गिरफ्तारी के बाद गीता ने दावा किया वह बेटी को जिंदा कर सकती थी। तांत्रिक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : PM Modi Foreign Visit: नाइजीरिया में पीएम मोदी का भारतीय प्रवासियों ने किया भव्य स्वागत