Jharkhand Elections: झारखंड को हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे : प्रधानमंत्री

0
161
Jharkhand Elections: झारखंड को हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे : प्रधानमंत्री
Jharkhand Elections: झारखंड को हमने ही बनाया है, हम ही संवारेंगे : प्रधानमंत्री

Jharkhand Assembly Elections 2024, (आज समाज), रांची: झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दल प्रचार मेें लगातार अपनी ताकत झोंक रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज प्रदेश के दौरे पर हैं और उन्होंने राज्य के बोकारो में एक जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस व राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की सरकार पर जमकर निशाना साधा।

13 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग

बता दें कि प्रदेश में दो चरणों में मतदान होना है और पहले चरण की वोटिंग अगले सप्ताह 13 नवंबर को है। पीएम ने कहा, बीजेपी-एनडीए का यहां एक ही मंत्र है। हमने झारखंड बनाया है और हम ही इस राज्य को संवारेंगे। उन्होंने दावा किया कि राज्य में बीजेपी के पक्ष में प्रचंड आंधी चल रही है और पूरा प्रदेश कह रहा है- रोटी-बेटी-माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा-एनडीए सरकार। झारखंड राज्य के निर्माण के विरोधी रहे लोग कभी यहां का विकास नहीं कर सकते।

10 साल में झारखंड को 3 लाख करोड़ दिए 

प्रधानमंत्री ने कहा, 2004 से 2014 तक केंद्र की सत्ता पर कांग्रेस का कब्जा था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तो नाम के प्रधानमंत्री थे, सरकार को तो मैडम सोनिया गांधी चलाती थीं। इन लोगों ने (कांग्रेस) 10 साल में झारखंड को बमुश्किल से 80 हजार करोड़ रुपए दिए थे और 2014 के बाद केंद्र में सत्ता में आने के बाद हम अब तक 10 साल में झारखंड को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा दे चुके हैं।

भ्रष्टाचारियों पर कसे नकेल, हर गरीब को मिले पक्का घर

मोदी ने कहा कि बीजेपी चाहती थी कि झारखंड के गरीब को भी अन्य बीजेपी शासित राज्यों की तर्ज पर पक्का घर मिले और यहां भी भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसे। हर शहर व गांव में लोगों को सही इलाज मिले, बिजली पानी की उचित व्यवस्था हो, लेकिन बीते 5 वर्ष के अपने कार्यकाल में हेमंत सोरेन की जेएमएम सरकार राज्य के लोगों के हम की इन सुविधाओं को डकार चुकी है। कांग्रेस ने भी यहां जनता से जमकर लूट की है।

बालू की तस्करी कर रहे जेएमएम व कांग्रेस के लोग

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोग बालू के लिए तरस रहे हैं, जबकि कांग्रेस और जेएमएम के नेता बालू की तस्करी कर रहे हैं और इस अवैध धंधे से वे करोड़ों रुपए डकार रहे हैं। नोटों के अंबार इनके पास मिल रहे हैं। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, अब आपने राज्य में भाजपा-एनडीए की सरकार बनाने का निर्णय कर लिया है और मेरा आपसे वादा है कि बीजेपी-एनडीए की सरकार आने के बाद हम भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के हक का पैसा जनता पर ही खर्च होगा। हमारी सरकार में बच्चों का भविष्य संवरेगा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Weather: ठंड के मौसम में भी तप रहे बाड़मेर, जैसलमेर व बीकानेर