Aaj Samaj (आज समाज), Jharkhand Accident, नई दिल्ली/रांची: पूरे भारत में आज भगवान राम की रावण पर विजय के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले त्योहार दशहरे की धूम है और इसी बीच झारखंड से दुखद खबर सामने आई। देवघर में एक कार पुल से नाले में गिर गई, जिससे कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सेल्फी लेने के चक्कर में यह हादसा हुआ।
कार पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका
एसपी अजीत पीटर ने बताया कि सिकतिया बैराज में कार उस समय गिर गई जब परिवार के एक सदस्य ने सेल्फी के लिए खुद कार ड्राइव करनी शुरू कर दी। इसमें कार का असली ड्राइवर घायल हुआ है। परिवार का सदस्य जो कार चलाने लगा था वह पेशे से इंजीनियर था और वह कार पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका।
बंगाल से गिरिडीह जा रही थी कार
पुलिस के अनुसार कार पश्चिम बंगाल के आसनसोल के संकुल गांव से गिरिडीह जा रही थी पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मृतकों में महिला व बच्चे भी शामिल हैं। सूचना के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणो की मदद से सभी के शवों को पानी से बाहर निकाला। इस दौरान एक वृद्ध के हाथों में मासूम को पानी से बाहर लाते दिखा।
यह भी पढ़ें :
- India On Israel Hamas War: भारत ने फलस्तीनियों के लिए भेजी दवाएं, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, तंबू और जल शोधन गोलियां
- Earthquake Nepal-India: नेपाल में 6.1 तीव्रता का भूकंप, बिहार व दिल्ली तक असर
- Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में खराब श्रेणी में रही समग्र वायु गुणवत्ता
Connect With Us: Twitter Faceboo