Road Accident In Dumka, (आज समाज), रांची: झारखंड के दुमका में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। एसडीपीओ विजय कुमार महतो के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आटो और ट्रक के बीच शनिवार शाम को जबरदस्त टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई। सूचना के बाद तुरंत बचाव का काम शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : Prayagraj Kumbh: महाकुंभ मेले में क्रिया योग आश्रम व स्वामी योगी सत्यम शोध संस्थान में पहुंचे विदेशी भक्त
मृतकों में वकील का छोटा भाई, पत्नी व बेटी शामिल
एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। सर्किल आॅफिसर (दुमका) अमर कुमार ने बताया कि हादसा मुफस्सिल थाना अंतर्गत दसोराडीह गांव के पास हुआ। दुर्घटना का शिकार हुए लोग मसानजोर डैम से पिकनिक मनाकर घर लौट रहे थे। दुमका के एक वकील ने बताया कि मृतकों में उनका छोटा भाई, उनकी पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Rajasthan: आलाकमान के भरोसे पर खरे उतरते सीएम शर्मा, कांग्रेस ने पर्ची वाली सरकार कहना छोड़ा
ट्रक जब्त, चालक मौके से भागा
मुफस्सिल थाने के प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक भागने में सफल रहा। प्रदेश पुलिस के अनुसार इससे पहले शुक्रवार को झारखंड के पलामू में बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से 30 किलोमीटर दूर सतबरवा इलाके के कसियाडीह-बकोरिया मार्ग पर घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हुई। पुलिस अधिकारी ने बताया, ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर में 13 से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों में से दो को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़