Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics जाह्नवी कपूर ने शूटिंग के लिए राजस्थान में दो दिन बिताए, ट्रिप की तस्वीरें शेयर की

0
468
Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics
Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics

Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics

Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics : बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक शॉर्ट ट्रिप के लिए राजस्थान पहुंची। अपने इंस्टाग्राम पर जाह्नवी ने राजस्थान की कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है। जाह्नवी को एक्टिंग के अलावा ट्रैवलिंग का भी बहुत शौक है।

Jhanvi stayed at Umaid Palace in Rajasthan
Jhanvi stayed at Umaid Palace in Rajasthan

वो अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर कहीं न कहीं घूमने जाती हैं। वायरल हो रहे पोस्ट में जाह्नवी ने बताया कि उन्होंने 40 घंटे राजस्थान में बिताए। राजस्थान के उम्मेद पैलेस में ठहरी जाह्नवी थी। एक फोटो में एक्ट्रेस ने डिजाइनर लहंगा में भी पोज दिया है।

Jhanvi Kapoor
Jhanvi Kapoor

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली जाह्नवी कपूर अपनी तस्वीरों से फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं, उनकी फैन फॉलोइंग में खासतौर पर यंगस्टर्स शामिल हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी राजस्थान के किसी होटल में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली हैं। (Jhanvi Kapoor’s 40 Hours in Rajasthan)

folk dance of rajasthan
folk dance of rajasthan

इसके अलावा दूसरे वीडियो में जाह्नवी ने राजस्थान का लोकनृत्य दिखाया है। अगली फोटो में जाह्नवी कपूर ने बेहद खूबसूरत बैकलेस लहंगा पहना है।

Jhanvi Kapoor is wearing a backless lehenga
Jhanvi Kapoor is wearing a backless lehenga

राजस्थान में जाह्नवी कपूर जिस होटल में रुकी थीं, वहां की भी तस्वीरें उन्होंने अपनी पोस्ट में शेयर की है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘राजस्थान में 40 घंटे’। इसके साथ ही जाह्नवी अपनी एक फोटो में बताने की कोशिश की है कि वो इस ट्रिप से कितना थक गई हैं। (Jhanvi Kapoor’s 40 Hours in Rajasthan)

एक्ट्रेस ने आखिरी में एक फोटो पोस्ट की जहां वो अपने क्रू मेंबर्स के साथ कुर्सी पर आराम करती नजर आ रही थीं। टीम के साथ एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए भी नजर आ रही है।

पोस्ट होने के कुछ सेकंड बाद ही जाह्नवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कई यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट कर जाह्नवी की तस्वीरों पर अपना रिएक्शन दिया है। मालूम हो कि आखिरी बार जाह्नवी कॉमेडी हॉरर मूवी ‘रूही’ में दिखाई दी थीं, जल्द ही वो ‘दोस्ताना 2’ और ‘गुड लक जेरी’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाएंगी।

Jhanvi's room in a Rajasthan hotel
Jhanvi’s room in a Rajasthan hotel

Jhanvi Kapoor Share Rajasthan Pics

READ ALSO : Salman Khan’s Wedding को लेकर कहीं ऐसी बातें फैंस हुए हस्ते-हस्ते लोट पोट

Read Also : दी कपिल शर्मा शो पर आए शेफ्स, किए कई बातो के खुलासे Sanjeev Kapoor at The Kapil Sharma Show

Read Also : ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hai’ जल्द ही होने वाली है नई अनीता भाभी की एंट्री, शो में आने वाला है दिलचस्प ट्रैक

Connect With Us : Twitter Facebook