Aaj Samaj (आज समाज), Jhansi Massive Fire, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के झांसी में 2 इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आग लगने से मैनेजर सहित पांच लोग जिंदा जल गए। घटना कल रात झांसी के सीपरी बाजार की है। 10 घंटे बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका। मृतकों में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत (59), हृदेश तोमर (32) आमिर खान (38) अनुज सविता (37) और प्रकाश चंद्र (58) शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि शवों को पहचान पाना तक मुश्किल हो गया। सात लोगों को बचा लिया गया है।

10 किमी दूर तक दिखीं आग की लपटें व धुआं

सीपरी बाजार सोमवार को बंद रहता है, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर भी खुला था। जब आग लगी उस समय दोनों इमारतों में करीब 40 लोग काम कर रहे थे। आग की लपटें और धुआं 10 किमी दूर तक दिखा। दमकल की करीब 50 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं। डीएम रविंद्र कुमार ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।

25 फीट दूर सामने दुकानों के बिजली मीटर पिघले

शोरूम के सामने रहने वाली पूजा शर्मा ने बताया कि शाम को लगभग साढ़े चार बजे बच्चे चिल्लाए तो बाहर निकलकर देखा, वीआर ट्रेडर्स में आग लगी थी। उन्होंने कहा, मैं लोगों के साथ दौड़कर पास बने दमकल कार्यालय पहुंची और विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी जब तक आई तब तक बगल के वैल्यू प्लस शोरूम में भी आग लग चुकी थी। 15 मिनट में ही आग दोनों शोरूम में फैल चुकी थी। आग इतनी भीषण थी कि सड़क पार करीब 25 फीट दूर सामने वाली दुकानों के बिजली मीटर पिघल गए।

पानी पीने आए कर्मी की सूचना पर बचीं कई जानें

वैल्यू प्लस शोरूम में काम करने वाले नीतेश का कहना है कि करीब 4:30 बजे एक कर्मचारी पानी पीने के लिए बाहर की तरफ आया था और तभी उसे आग नजर आई। वह जोर से चिल्लाया और सभी लोग बाहर की तरफ भागे। चूंकि इंश्योरेंस कंपनी का आॅफिस दूसरी मंजिल पर था, तो उनको नीचे आने में देरी हुई। अगर कर्मचारी पानी पीने नहीं आता तो आग की सूचना समय पर नहीं मिल पाती। थोड़ी भी देर होने पर कई लोग और जिंदा जल जाते।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook