Jhansi encounter: Former Chief Minister Akhilesh Yadav met the family of Pushpendra: झांसी एनकाउंटर : पुष्पेन्द्र के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

0
293

झांसी। झांसी में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंन्द्र के परिजनों से मिलने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने परिवार वालों का सांत्वना प्रदान की और कहा कि हम संघर्ष करेंगे और आपको न्याय दिलाएंगे। गौरतलब है कि पुष्पेन्द्र के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव आज रात्रि विश्राम झांसी सर्किट हाउस में करेंगे और 10 अक्टूबर को झांसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। अखिलेश यादव से पहले मंगलवार की रात को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव के आदित्य यादव यहां पहुंचे। इस दौरान पुष्पेंद्र की पत्नी शिवांगी ने आदित्य से न्याय की भीख मांगी। शिवांगी ने आदित्य का हाथ पकड़ कर कहा कि भइया हमें न्याय दिला दो। पुष्पेन्द्र की पत्नी शिवांगी की दयनीय बनी हुई थी उसकी हालत देखकर वहां उपस्थित सभी की आंखे नम हो गर्इं थीं। वहां पहुंचे आदित्य यादव ने कहा कि ये एनकाउंटर नहीं हत्या है। लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। घूसखोरी को छिपाने के लिए एक बेगुनाह को पुलिस ने मार डाला और बाद में करतूत पर पर्दा डालने के लिए हत्या को मुठभेड़ की शक्ल दे दी।