Jhajjar News: आज झज्जर की रेणु सांगवान को मिलेगा गोपाल रत्न अवॉर्ड

0
151
आज झज्जर की रेणु सांगवान को मिलेगा गोपाल रत्न अवॉर्ड
Jhajjar News : आज झज्जर की रेणु सांगवान को मिलेगा गोपाल रत्न अवॉर्ड

नीति आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के सहयोग से दिया जाएगा पुरस्कार
Jhajjar News (आज समाज) झज्जर: जिले के गांव फरमाण की रहने वाली रेणु सांगवान आज राष्ट्रीय गोपाल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार नीति आयोग और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा के सहयोग से दिया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री लल्लन यादव और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे। रेणु सांगवान को यह पुरस्कार गोपालन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए दिया जा रहा है।

रेणु सांगवान ने 2018 में पति की मौत होने के बाद गोपालन के कार्य को आगे बढ़ाया। शुरुआत में रेणु ने 9 देसी गायों के साथ गोकुल फार्म श्री कृष्ण गोधाम की संस्था बनाकर गोपालन का कार्य शुरू किया। आज रेणु के पास 350 गोवंश है। रेणु पे अपने बेटे को वेटरनरी का कार्स भी करवाया हुआ है। ताकि गोवंश को गोशाला में ही बेहतर इलाज मिल सके।

ये भी पढ़ें : जाट वर्सेज नॉन जाट चुनाव के कारण हारी कांग्रेस