धीरज चैहल, झज्जर :
देश में नई शिक्षा नीति के लागू होने के चलते खुलने वाले प्ले स्कूल के लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स को प्रशिक्षण दिया गया। 3 से 5 साल के बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। प्रशिक्षण शिविर में आंगनवाड़ी वर्कर्स को हाइजीन किट बांटे गए। एडीसी जग निवास के मुताबिक जो नई प्ले स्कूल खुलेंगे उसमें बच्चों के विकास के लिए आंगनवाड़ी वर्कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी जिसके चलते यह प्रशिक्षण शिविर जिले भर के आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए लगाया गया। एडीसी जगजीवन के मुताबिक इससे बच्चे का प्रारंभिक विकास होगा और उसके अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी नीना खत्री के मुताबिक प्ले स्कूल से बच्चों को बहुत ज्यादा फायदा होगा और प्रशासन की भी यही कोशिश है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है।