झज्जर: वैक्सिनेशन मजबूत सुरक्षा

0
378
धीरज चाहार, झज्जर:
कोरोना से दूरी वैक्सीनेशन है जरूरी थीम के साथ झज्जर जिला में कोरोना महामारी से बचाव के लिए मजबूत सुरक्षा तंत्र विकसित करते हुए मेगा वैक्सीनेशन कैम्प लगाए गए। डीसी श्याम लाल पूनिया के मार्गदर्शन में जिला भर में बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधों के साथ ही आमजन को वैक्सिनेट करते हुए कोरोना संक्रमण चक्र को तोडऩे मेंं भागीदार बनाते हुए सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। झज्जर जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा वैक्सिनेशन कैंप में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
बेरी में एसडीएम रविंद्र कुमार ने भी मेगा वैक्सीनेशन कैम्प में स्वयं वैक्सीन लगवाकर आमजन को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन प्रक्रिया में सहभागी बनने की अपील की। बेरी नागरिक अस्पताल में वैक्सीनेशन कैम्प के दौरान एसडीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर हर व्यक्ति इस महामारी को खत्म करने में अपना पूर्ण सहयोग दें क्योंकि कोरोना महामारी का टीका सभी को लगेगा तो यह महामारी जड़ से खत्म हो सकती है। जिलावासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं ताकि इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।
डीसी श्याम लाल पूनिया के दिशा निर्देश अनुसार सिविल सर्जन डॉ संजय दहिया ने बताया कि जिला में स्थित नागरिक अस्पताल, सीएचसी व अर्बन पीएचसी तथा पीएचसी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन मेगा कैंप में लोगों ने पहली व दूसरी डोज ली। शुक्रवार का दिन वैक्सिनेशन दिवस के रूप मेंं मनाया गया है और निरन्तर वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच प्रदान करने में विभाग सजग एवं सतर्क है। उन्होंने बताया कि मेगा कैंप में सभी 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि मेगा कैंप का आयोजन अधिक से अधिक दूसरी डोज लगाने हेतु भी किया जा रहा है। कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया के नोडल अधिकारी डा.संजीव मलिक ने बताया कि अब तक झज्जर जिले में साढ़े पांच लाख डोज लोगों को दी जा चुकी है।