झज्जर : बसताड़ा टोल प्लाजा पर पुलिस की लाठीचार्ज से शहीद हुए किसान को दी श्रद्धांजलि

0
465

धीरज चाहाल, झज्जर :
बसताडा टोल पर हुए लाठीचार्ज में सुशील काजल नाम की किसान की मौत के बाद ढासा बॉर्डर धरने पर किसानों का सरकार और प्रशासन को लेकर गुस्सा फूटा। किसानों ने इस घटना के ऊपर कहा कि यह सरकार पूरी तरीके से आदमखोर है और इस लाठीचार्ज में उनके किसान साथी शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार यह ना समझे कि किसान शहादत से पीछे हट जाएगा बल्कि से आंदोलन और मजबूत होगा। किसानों के मुताबिक सरकार और कितनी शाहदते चाहती है। किसानों ने मांग रखी कि जिस ड्यूटी मैजिस्ट्रेट ने किसानों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज का आदेश दिया था उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और उसे बर्खास्त करना चाहिए साथ ही साथ उसकी तनख्वाह से किसान को मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। किसान नेता दीपक धनखड़ के मुताबिक यह पूरी तरीके से हत्या का षड्यंत्र है क्योंकि जिस तरीके से अधिकारी ने जो आदेश दिए थे वह सरासर गलत थे। उस अधिकारी पर कार्यवाही करके उसे जेल में डाल देना चाहिए।