झज्जर : ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला प्रदेश में टॉपर : रेणुका नांदल

0
723
Jhajja e-office system
Jhajja e-office system

धीरज चैहल, झज्जर :
झज्जर जिला प्रशासन ई-आफिस सिस्टम पर प्रभावी ढंग से सफलतम कदम बढ़ा रहा है। सभी विभागीय अधिकारी सजगता बनाए रखते हुए पेपरलैस होकर ई आफिस सिस्टम से जुड़ें। यह बात ई आफिस सिस्टम की नोडल अधिकारी एवं सीटीएम रेणुका नांदल ने कही। वे शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि डीसी श्याम लाल पूनिया के दिशा-निदेर्शों की पालना करते हुए झज्जर जिला फिर एक बार टॉप पर रहा है। झज्जर जिला प्रशासनिक कार्यशैली निर्बाध रूप से जारी है और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ ही प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से डिजीटल प्लेटफार्म पर हो रहे हैं। सीटीएम नांदल ने कहा है कि ई आफिस सिस्टम के तहत अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में जिला स्कोर बोर्ड में 8.89 स्कोर के साथ फिर से प्रदेश में अनुकरणीय बनते हुए सरकार की योजनाओं के क्रियांवयन का सार्थक संदेश दे रहा है। सीटीएम रेणुका नांदल ने कहा है कि हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में शामिल ई-आफिस प्रणाली में झज्जर जिला प्रशासन निरंतर प्रदेश में टॉपर बना हुआ है। डिजीटल प्लेटफार्म ई-आफिस प्रणाली का सदुपयोग प्रभावी ढंग से झज्जर जिला में विभागीय स्तर पर किया जा रहा है और यही कारण है कि झज्जर जिला लगातार प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। ई-आफिस में हरियाणा में सबसे अधिक 8.89 जिला स्कोर बोर्ड लेकर झज्जर जिला ने पेपरलैस बनते हुए डिजीटल स्वरूप में फाइल मूव की हैं। ई-आफिस सिस्टम की नोडल अधिकारी नांदल ने सभी विभागीय अधिकारी को कहा है कि संबंधित फाइल डिजीटल प्लेटफार्म पर ई आफिस के माध्यम से ही मूव होनी चाहिए। अन्य विभागों में भी फाइल मूमेंट पेपरलैस होकर ई आफिस सिस्टम से ही चलना सुनिश्चित हो। सीटीएम ने बताया कि झज्जर जिला प्रशासन की संयुक्त सहभागिता के साथ लगातार सप्ताह दर सप्ताह फिर से झज्जर जिला ई-आफिस प्रणाली में बेहतर कार्य करने पर प्रदेश में अव्वल है।