धीरज चाहार, झज्जर:
22 वर्षीय साहिल की मौके पर ही हुई मौत।अपने पुराने घर की सफाई के लिए गया था युवक। गर्दन और हाथ पर नंगी तार स्पर्श होने से युवक की मृत्यु हो गई।जब घर से काफी समय से युवक गया हुआ था तो घर वालों ने मौके पर जाकर देखा जहां उन्हें युवक साहिल बेहोशी की हालत में मिला।साहिल पुत्र राजकुमार को जब उपचार के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल में लाया गया तो डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में उसे मृत पाया जिसके बाद उसे कागजी कार्यवाही करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक साहिल अविवाहित था जो अपने परिवार के साथ दुजाना गांव में रहता था। जांच अधिकारी देवेंद्र के मुताबिक अस्पताल से पुलिस को सूचना दी गई कि साहिल सुपुत्र राजकुमार कि उनके गांव में घर की सफाई करते वक्त करंट लगने से मृत्यु हो गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक साहिल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।