झज्जर : अब परिवार पहचान पत्र के तहत दिव्यांगजन का डाटा सीएमओ द्वारा होगा वेरिफाई : एडीसी

0
261

धीरज चाहार, झज्जर :
एडीसी जगनिवास ने बताया के झज्जर जिला में सभी दिव्यांगजन का डाटा सीएमओ आफिस द्वारा वेरिफाई किया जाएगा। इस प्रक्रिया की ट्रेनिंग सीआरआईडी द्वारा दी जा चुकी है। एडीसी परिवार पहचान पत्र प्रक्रिया की समीक्षात्मक बैठक ले रहे थे। सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए एडीसी जगनिवास ने कहा कि पात्र दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट सीएमओ द्वारा जांचे जाएँगे व गलत सर्टिफिकेट अथवा अयोग्य व्यक्ति के डाटा को निरस्त कर दिया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया के परिवार पहचान पत्र योजना के माध्यम से अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार की सभी योजनाओ को पहुंचाया जाएगा। परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिस से जिले के किसी भी व्यक्ति को सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एडीसी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है जिसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक को जोड़ने की सार्थक पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीपीपी के अंतर्गत ही सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया की परिवार पहचान पत्र मे नागरिकों की सुविधा के लिए करेक्शन मोड़ूयल लाया गया है जिसके माध्यम से फॅमिली आईडी मे कोई गलत जानकारी भरी गयी है तो उसे दुरुस्त किया जा सकता है। करेक्शन मोड़ूयल मे 14 प्रकार की गलतियों को सुधारा जा सकता है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे परिवार पहचान पत्र प्रक्रिया को प्रभावी रूप से लाभान्वित होने के लिए वास्तविक जानकारी अपडेट करें ताकि योजना का लाभ बेहतर ढंग से पात्र लोगों को मिले। इस अवसर पर नोडल अधिकारी रविंद्र कौशिक ने कहा कि वे परिवार पहचान पत्र के करेक्शन मॉड्यूल के अनुरूप लोगों को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।