झज्जर: एक भी बच्चा छूट गया, शिक्षा चक्र टूट गया : डीसी श्याम लाल पुनिया

0
406

धीरज चाहार, झज्जर:
शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों को मिले इसके लिए शिक्षा विभाग अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रहा है। समग्र शिक्षा के तहत स्कूल तक न पहुंचने वाले बच्चों का जुड़ाव विशेष अभियान के तहत स्कूल से किया जा रहा है। डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला का शिक्षा विभाग टीम भावना के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे करते हुए आउट आफ स्कूल बच्चों को ढूंढते हुए स्कूली शिक्षा की अलख जगाने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है। डीसी पूनिया ने बताया कि इस पुनीत अभियान में सफलता तभी मिल सकती है जब सभी हितधारक एकजुट होकर कार्य करें।

डीसी ने कहा कि डीपीसी मंजीत मलिक की टीम के प्रोत्साहन से और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए विभागीय टीम ने गांव छुछकवास में जब सर्वे किया तो मात्र एक घंटे में ही 17 ऐसे बच्चे मिले जो पिछले दो सालों से किसी भी विद्यालय में एनरोल्ड नहीं हैं। इन बच्चों में से 4-5 की माताओं से बात भी टीम ने की। सर्वे टीम प्रात: साढ़े छह बजे गांव गई और स्कूल न जाने वाले बच्चों के माता-पिता से मिली और सभी ने अपने बच्चों को पढ़ाने में रुचि दिखाई। इसके अलावा 5 और नए बच्चे भी जुड़ गए और कुल 22 बच्चों का नाम लिखकर खंड मातनहेल में केंद्र खोलने के लिए तैयार किया। डीपीसी मनजीत मलिक ने बताया कि डीसी के मार्गदर्शन में बीआरसी चेतना , शिक्षक भूप सिंह शास्त्री ने गांव के सर्वे में बच्चों व उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया है।