आज समाज डिजिटल, Jhajjar News : झज्जर में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) पर काम करने के बाद सो रहे मजदूरों पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। 10 घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है। एक घायल को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।
मजदूरों में मच गई थी चीख-पुकार
तभी पीछे से तेज रफ्तार से आया बेकाबू ट्रक सोते हुए कर्मचारियों पर जा चढ़ा और चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के समान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि ये हादसा असौदा टोल के पास हुआ।
कुल 14 लोग आए चपेट में
बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर केएमपी एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे थे। ये लोग आराम करने के लिए सड़क किनारे सो गए। इस दौरान वहां एक तेज रफ्तार ट्रक आया और सोए हुए इन लोगों पर चढ़ गया। कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन 14 लोग इस ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। जिनमें 10 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े