आज समाज डिजिटल, Jhajjar News : झज्जर में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (केएमपी) पर काम करने के बाद सो रहे मजदूरों पर तेज रफ्तार ट्रक चढ़ गया। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 11 लोग घायल हो गए। 10 घायलों को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक भेज दिया है। एक घायल को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है।

मजदूरों में मच गई थी चीख-पुकार

Jhajjar News Truck Mounted on Laborers Sleeping on KMP for Rest

तभी पीछे से तेज रफ्तार से आया बेकाबू ट्रक सोते हुए कर्मचारियों पर जा चढ़ा और चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के समान्य अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने बताया कि ये हादसा असौदा टोल के पास हुआ।

कुल 14 लोग आए चपेट में

बताया जा रहा है कि ये सभी मजदूर केएमपी एक्सप्रेस वे पर काम कर रहे थे। ये लोग आराम करने के लिए सड़क किनारे सो गए। इस दौरान वहां एक तेज रफ्तार ट्रक आया और सोए हुए इन लोगों पर चढ़ गया। कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन 14 लोग इस ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। जिनमें 10 लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया।