धीरज चाहार, झज्जर :
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के झज्जर दौरे को लेकर इनेलो पार्टी कार्यालय में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कि इनेलो पार्टी के जिला प्रधान जय भगवान पहलवान और पूर्व विधायक चौधरी बलवंत सिंह मायना ने जानकारी देते हुए बताया कि ओम प्रकाश चौटाला के जिला स्तरीय दोनों को लेकर पार्टी के कार्यकतार्ओं में बेहद उत्साह है और जिस तरीके से चौधरी ओमप्रकाश चौटाला पूरे हरियाणा प्रदेश में अपने जिला स्तरीय दौरे कर रहे हैं उससे हरियाणा की राजनीति में काफी प्रभाव पड़ेगा और पार्टी पहले दिन से ही किसानों के साथ खड़ी है क्योंकि अभय सिंह चौटाला ही ऐसे विधायक है जिन्होंने किसानों के पक्ष में अपना इस्तीफा दिया।

उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है और लगातार ब्लॉक स्तर तक पार्टी अपना संगठन खड़ा कर चुकी हैं। पूर्व विधायक चौधरी बलवंत सिंह मायना ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला हमेशा से ही किसान हितेषी रहे हैं और भाजपा जनविरोधी पार्टी है इसलिए ओम प्रकाश चौटाला लगातार पूरे देश भर के बड़े नेताओं से भी मिलकर बातचीत कर रहे हैं और ओम प्रकाश चौटाला के दौरों से प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव निश्चित है। मोके पर मीटिंग में इनेलो पार्टी के जिला अध्यक्ष जयभगवान पहलवान, पूर्व विधायक बलवंत मायना ,रमेश चाहार हल्का प्रदान बादली, महेंद्र सेन पूर्व चेयरमैन, पवन धोड़, अमरजीत कादयान जिला उपाध्यक्ष, सतवीर नंबरदार बाढ़सा, पवन धनखड़, रामनिवास सैनी बहादुरगढ़ समेत तमाम पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे।