बेरी अनाज मंडी से शुरू होकर ढासा बॉर्डर धरने पर पहुंचेगी तिरंगा यात्रा
जिले के प्रत्येक गांव से होते हुए बॉर्डर पर पहुंचेगी ट्रैक्टरों के साथ किसानों की तिरंगा यात्रा
धीरज चाहार, झज्जर:
किसानों के मुताबिक उन्होंने हमेशा ही तिरंगे का सम्मान किया है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसान तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे और धरने पर ही तिरंगा फहराया जाएगा जिसको लेकर सभी के साथ बेहद उत्साहित हैं और तिरंगा यात्रा के लिए किसानों ने ट्रैक्टरों के साथ पुख्ता तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। किसानों ने कहा कि वह वैसे तो 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराना चाहते थे लेकिन सरकार ने इस बात की इजाजत नहीं दी और उन्हें इस बात का भी दुख है कि पिछले 9 महीने से किसान तीन काले कानूनों की मांग को लेकर अपना शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहा है लेकिन केंद्र सरकार किसानों की किसी भी मांग को लेकर गंभीर नहीं है लेकिन किसान आंदोलन मजबूती के साथ जारी है और रहेगा।