धीरज चाहार, झज्जर:
ढासा बॉर्डर धरने पर हरियाणा और दिल्ली के बीच में आवाजाही बिल्कुल किसानों ने पूरी तरीके से बंद कर दी है। किसान नेताओं के मुताबिक वह पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं और सरकार और प्रशासन को यह बताना चाहते हैं कि अगर कहीं भी किसानों के साथ इस तरह की घटना होती है तो सभी बॉर्डर पर और पूरे देश का किसान उठ खड़ा होगा।
किसान नेता दीपक धनखड़ के मुताबिक 9 महीने से किसान बॉर्डर पर बैठे है। पुलिस द्वारा किया गया है लाठीचार्ज बहुत ही निंदनीय है और यह साफ इशारा करता है की बीजेपी सरकार जन विरोधी सरकार है। दीपक धनखड़ के मुताबिक पूरे देश का किसान एकजुट है और आने वाले समय में बीजेपी सरकार का किसान पक्का इलाज करेगा।
वहीं भारतीय किसान यूनियन दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र डागर ने कहा कि पूरे देश का किसान पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी निंदा करता है और सरकार को यह चेतावनी देना चाहता है कि अगर किसानों के शांतिप्रिय आंदोलन को सरकार गलत तरीके से दबाने की कोशिश करेगी तो यह सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा। सरकार को चाहिए कि वह किसानों से बातचीत करके आंदोलन का शांतिपूर्वक तरीके से हल निकाले।