झज्जर: खेत में जलभराव से दुखी किसान ने की खुदकुशी

0
419
Jhajjar Farmer commits suicide
Jhajjar Farmer commits suicide
धीरज चाहार, झज्जर:
जलभराव के चलते मृतक किसान की कई एकड़ फसल हो गई थी खराब जिसके चलते किसान ने आत्महत्या कर ली। लडायन निवासी कुलदीप पुत्र शमशेर ने बीती रात गांव के ही श्याम जी मंदिर में फांसी लगा ली। जांच अधिकारी के मुताबिक रात को 9:00 बजे उन्हें सूचना दी गई कि कुलदीप पुत्र शमशेर ने गांव के मंदिर में फांसी लगा ली है इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक किसान का शव झज्जर के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जांच अधिकारी रमेश कुमार के मुताबिक मृतक किसान उसके खेत में जल भराव के कारण काफी दिन से तनाव में था जोकि खुदकुशी का मुख्य कारण बताया जा रहा है। उनके मुताबिक जांच चल रही है और पोस्टमार्टम करके मृतक किसान का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।