धीरज चाहार, झज्जर:
देश 15 अगस्त को 75वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है जो देशवासियों के लिए एक गौरव का विषय है।हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी और देश की रक्षा के लिए शहीद हुए हमारे जवानों का योगदान अतुलनीय है जिनके चलते हम देश में चैन से खुली सांस ले पा रहे हैं।हमारे देश ने इस समय के दौरान कॉफी उपलब्धि हासिल कर ली है।इस बार का स्वतंत्रता दिवस और भी अहम हो जाता है चाहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को या पर्यावरण संरक्षण को लेकर हो सरकार ने इस में नए आयाम जोड़ें है। इसके चलते जिले में भी हमने काफी प्रगति कर ली है। सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस प्रशासन ने दिल्ली पुलिस के साथ मीटिंग की है ताकि सुरक्षा में कोई दिक्कत ना हो सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है। झज्जर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा जी झज्जर के जहांआरा बाग स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगी। शहीदों के परिवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सम्मानित किया जाएगा। सुरक्षा को लेकर जो सूचना मिल रही है उसके ऊपर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करेगा। कोरोना के नियमों का भी पूरी तरह से किया जाएगा पालन। स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।