धीरज चाहार, झज्जर:
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते वर्ष 2000 से मनाया जा रहा है विश्व कार मुक्ति दिवस। DC Shyam Lal Punia के मुताबिक हमने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को यह आह्वान किया है कि वे सभी साइकिल चलाकर अपने आॅफिस आए और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करें। आपको बता दें आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चंडीगढ़ में प्रदेश स्तरीय विश्व कार मुक्ति दिवस मनाएंगे। DC Shyam Lal Punia ने कहा कि विश्व में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है

और जब हम शुरूआत करेंगे तभी आम व्यक्ति भी पर्यावरण के महत्व को समझेगा और इसके प्रति जागरूक होगा। उपायुक्त महोदय ने बताया कि साइकिल चलाने से हमारे शरीर से काफी बीमारियां खत्म हो जाती हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है तथा मेडिकल का बिल भी हमारा बहुत ज्यादा कम हो जाता है उन्होंने खासतौर पर शहरी वर्ग के लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा साइकिल चलाएं या पैदल चले ताकि वे स्वस्थ रहें और पर्यावरण को बचाने में भी मदद हो सके।