धीरज चाहर, झज्जर:
संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर झज्जर की अनाज मंडी में कॉरपोरेट भगाओ भारत बचाओ दिवस मनाया गया। प्रदर्शन में भारतीय किसान सभा  इंटक और मिड डे वर्कर आशा वर्कर और विभिन्न संगठनों शामिल हुए। विभिन्न संगठनों के कार्यकतार्ओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय किसान सभा के सेक्रेटरी रामचंद्र यादव ने बताया संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज कॉरपोरेट्स छोड़ो भारत बताओ दिवस मनाया जा रहा है। रामचंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की मौजूदा मोदी सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारों पर चल रही है जो कि किसान मजदूर के हितों की बात ना करके केवल कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है।

रामचंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकार 1942 में कांग्रेस के नेतृत्व में महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था उसी तरह संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर कॉरपोरेट्स देश छोड़ो और मोदी गद्दी छोड़ो आंदोलन चलाया जाएगा और जब तक तीनों कृषि कानून रद्द नहीं कर दिए जाते और एमएसपी पर गारंटी कानून बन नहीं जाता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। भारतीय किसान सभा के झज्जर के जिला अध्यक्ष जेपी बेनीवाल ने कहा कि मौजूदा समय में किसान  8 महीने से सड़कों पर बैठे हैं वही प्रत्येक कर्मचारी भी धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। जयप्रकाश बेनीवाल ने कहा कि प्रत्येक नागरिक आज केंद्र सरकार से नाखुश हैं क्योंकि केंद्र की सरकार लोगों का हित न करके कॉरपोरेट घरानों की दलाली खा रही है। झज्जर की अनाज मंडी में सैकड़ों विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए और धरना प्रदर्शन किया।