झज्जर: बाल विकास विभाग झज्जर में 10 अगस्त को मनाएगा हरियाली तीज

0
458

धीरज चहार, झज्जर:

रोहतक डिवीजन के 5 जिलों का किया जाएगा झज्जर में आयोजन। अधिकारियों ने बताया की कार्यक्रम में देखने को मिलेगी हरियाणवी संस्कृति की झलक। विकलांग लड़कियों के लिए इसमें मेहंदी लगाने का मुकाबला होगा और लड़कों के लिए इसमें अलग से आयोजन किया जाएगा जिसमें विकलांगों के अलावा सामान्य लड़के व लड़कियां भाग ले सकते हैं। विजेता खिलाड़ियों को बाल विकास विभाग की तरफ से इसमें प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। कोरोना की गाइडलाइन के चलते ज्यादा बड़ा आयोजन नहीं किया जाएगा इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोरोना वायरस से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। आयोजन को एक त्योहार के रूप में मनाया जाएगा जिसमें स्थानीय पकवान जैसे गुलगुले,मीठी सुहाली आदि बनाई जाएंगी। साथ ही साथ अधिकारियों ने बताया कि बाल विकास विभाग ने रोना के चलते एक नंबर भी जारी किया है जिससे उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित व्यक्तियों से बात की और हरियाणा ही नहीं पंजाब और हिमाचल के लोगों ने भी इस नंबर के जरिए बाल विकास विभाग की मदद ली और लगभग 200 लोगों ने इसका फायदा उठाया।