झज्जर : मुख्यमंत्री जिलावासियों को देंगे विकास योजनाओं की मनोहर सौगात :

0
407

धीरज चहार, झज्जर :
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार, 5 सितंबर को दोपहर बाद झज्जर जिला के गांव खुड्डद्दन में आयोजित टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। सम्मान समारोह से पहले गांव समसपुर माजरा में करीब साढ़े 18 एकड़ क्षेत्र में विकसित किए जा रहे आक्सीवन सहित अन्य विकाय योजनओं की सौगात जिलावासियों को देंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सजगता से व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में सजग है। शनिवार को डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी राजेश दुग्गल ने गांव खुड्डद्दन में समारोह स्थल व समसपुर माजरा गांव में विकसित हो रहे आक्सीवन स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकरियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गांव खुड्डद्दन में होगा पहलवान बजरंग पूनिया का अभिनंदन :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे पहलवान बजरंग पूनिया का गांव खुड्डद्दन में सम्मान समारोह रविवार को भव्य ढंग से होगा। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे जबकि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सहित रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा.अरविंद कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि झज्जर जिले को गौरवांवित करते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने पूरी दुनिया में नाम चमकाया है।
21.35 करोड़ रूपए की विकास योजनाओं सहित 4 आक्सीवन की सौगात देंगे सीएम :
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि गांव समसपुर माजरा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल गणमान्य व्यक्तियों सहित झज्जर जिला के लिए गांव समसपुर माजरा में करीब साढ़े 18 एकड़ क्षेत्र, गांव शाहपुर मलिक, गांव तलाव व गांव रेवाड़ी खेड़ा में विकसित किए जा रहे चार आक्सीवन, नागरिक अस्पताल में स्थापित आक्सीजन प्लांट के साथ ही गांव सिलानी केशो में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के ब्वाइज हास्टल का शुभारंभ करने के साथ-साथ बेरी में नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन, लडरावण में बने 33 केवी सब स्टेशन व सौलधा गांव में बने 33 केवी सब स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे में झज्जर जिला को रविवार को सीएम करीब 21.35 करोड़ रूपए से अधिक विकास योजनाओं की सौगात दी जाएगी। आक्सीवन में मुख्यमंत्री द्वारा पंचवटी लगाकर पौधरोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया जाएगा। डीसी ने बताया कि समसपुर माजरा में आक्सीवन के समीप हैलीपेड पर प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा और उसके बाद विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री गांव खुड्डद्दन में बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसपी राजेश दुग्गल, एएसपी विक्रांत भूषण, एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर शिखा, डीडीपीओ ललिता वर्मा, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन संजीव शर्मा, बीडीपीओ रामफल सिंह सहित ट्री मैन देवेंद्र सूरा मोजूद रहे।