झज्जर : कांस्य पदक विजेता ओलम्पियन बजरंग पूनिया का सम्मान समारोह 5 सितम्बर को

0
515

डीसी व एसपी ने किया खुड्डन व समसपुर माजरा का दौरा
सीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर डीसी ने दिए दिशा निर्देश
धीरज चाहार, झज्जर :
जिला के गांव खुड्डन में टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया का सम्मान समारोह आगामी 5 सितंबर को होगा। समारोह के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। शुक्रवार को डीसी श्याम लाल पूनिया ने एसपी राजेश दुग्गल के साथ खुड्डन गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसी ने गांव में मौके पर पहुँच कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला के लिए गौरव की बात है कि हाल ही में टोक्यो ओलम्पिक में कुश्ती खेल स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर जिला ही नहीं प्रदेश व देश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिला की जनता खिलाड़ी बजरंग पूनिया का अभिनंदन करने के लिए उत्साहित है और आगामी 5 सितम्बर को बजरंग पूनिया के पैतृक गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर बजरंग पूनिया के सम्मान समारोह में भागीदार बनना प्रस्तावित है। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री के साथ खेल मंत्री संदीप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि ओलंपिक ब्रांज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के परिजन व गांव के मौजिज लोगों ने सम्मान समारोह के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री से चण्डीगढ़ में शिष्टाचार भेंट करते हुए गांव में आगमन का निमंत्रण दिया था जिसे मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकार किया गया है। ऐसे में शुक्रवार को सीएम के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर डीसी ने एसपी राजेश दुग्गल के साथ गांव का दौरा करते हुए समारोह स्थल का जायजा लिया।
समसपुर माजरा में आक्सीवन का होगा पौधरोपण से शुभारम्भ
डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रशासन की ओर से निकटवर्ती गांव समसपुर माजरा में करीब 19 एकड़ में विकसित किए जा रहे आक्सीवन का भी शुभारंभ पौधरोपण के साथ किया जाएगा। डीसी ने समसपुर माजरा गांव में आॅक्सिवन स्थल का जायजा लेते हुए कहा कि पर्यावरण के प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि अधिक से अधिक पौधरोपण करते हुए सुखद वातावरण की परिकल्पना को साकार किया जाए।
यह रहे मौजूद
डीसी व एसपी के निरीक्षण के दौरान एसडीएम झज्जर शिखा, सीटीएम रेणुका नांदल, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन नरेंद्र सिंघरोहा, बिजली निगम के एक्सईएन अनिल शर्मा, सिंचाई विभाग के एक्सईएन अजेंद्र सुहाग, पंचायती राज विभाग के एक्सईएन संजीव शर्मा, डीआईपीआरओ राजन शर्मा, बीडीपीओ रामफल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।