झज्जर : खरहर गांव में लगाया ब्लड डोनेशन कैम्प

0
444
blood donation

धीरज, झज्जर :
खरहर गांव में श्री जोतराम जी सेवा समिति द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति प्रमुख सत्यवान श्योराण ने इस मौके पर बताया कि उनकी समिति न केवल हरियाणा प्रदेश में बल्कि दिल्ली राजस्थान और अन्य प्रदेशों में भी ब्लड डोनेशन कैंप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके पीछे उनका मकसद है कि जरूरतमंद लोगों तक ब्लड की उपलब्धता आसानी से हो सके क्योंकि भारत देश में खून की कमी के कारण हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि लोगों को और खासतौर से युवाओं को रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्तदान से किसी के बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है। सत्यवान श्योराण ने बताया कि उनकी समिति इसके अलावा गरीब कन्याओं की शादी और अन्य सामाजिक सरोकार के काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रहती है।

वहीं आयोजक कर्ता विकास खरहर ने बताया कि उन्हें ब्लड डोनेशन कैंप को लेकर बेहद खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की प्रेरणा उन्हें सत्यवान शरण जी से मिली है और उन्हीं के सानिध्य में वह और अन्य सभी साथी इस तरह के कैंप आगे भी आयोजित करते रहेंगे। वही इस मौके पर डाक्टरों की टीम ने बताया कि भारत में हर साल 30 से 40 लोगों कि समय पर खून न मिलने के चलते मौत हो जाती है जो कि एक बेहद बड़ा आंकड़ा है इसलिए सभी को ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने बताया था कि कोरोना काल में इस तरह की कैंपों का आयोजन बंद हो गया था लेकिन अब जो समितियां इस तरह के कामों में आगे आ रही है वह वाकई में काबिले तारीफ है। इस मौके पर समिति प्रमुख सत्यवान श्योराण, विकास खरहर, संदीप बेनीवाल परवीन अहलावत, मुख्य रूप से मौजूद रहे।