झज्जर: आशा वर्करों ने प्रदर्शन कर डिप्टी सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

0
379

धीरज चाहार, झज्जर:
सैकड़ों की संख्या में आशा वर्करों ने मार्च पास्ट करते हुए स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा मुख्य मांगे थे 45 में श्रम सम्मेलन की सिफारिश को लागू करते हुए आशा वर्करों को पक्का कर्मचारी बनाया जाए न्यूनतम वेतन 24000 दिया जाए सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जाएं एक्टिविटी का काटा गया 50% तुरंत वापस लागू किया जाए।

डिप्टी सीएमओ संजीव मलिक ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया आशा वर्करों ने ज्ञापन सौंपा है जो भी जायज मांगे होंगी उसे विभाग के समक्ष रखा जाएगा साथ ही उन्होंने बताया उनकी प्रमुख मांगे थे आशा वर्करों को पक्का किया जाए 50% तुरंत वापस किया जाए साथ ही उन्होंने बताया जो भी मांगे हैं विभाग के समक्ष रखकर उन्हें पूरा किया जाएगा। वही आशा वर्कर जिला प्रधान प्रवेश ने बताया हम लोगों ने ज्ञापन सौंपा है साथ ही उन्होंने बताया आशा वर्करों को तुरंत पक्का किया जाए साथ ही उन्होंने डिप्टी सीएमओ पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया जब हम लोग उनसे मीटिंग करते हैं तो दो-दो घंटे हमें बाहर बैठा दिया जाता है साथी हमसे कहा जाता है कि आप लोगों को 4000 मिल रहे हैं पूरा काम करें और नहीं तो हाथ पकड़ कर निकाल दिया जाएगा ।