झज्जर : अमेरिकन दंपत्ति ने लिया चार वर्षीय बच्चे को गोद

0
363

धीरज चाहार, झज्जर

डीसी एवं चेयरमैन जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर श्याम लाल पूनिया ने जिला बाल कल्याण परिषद के अंतर्गत चल रहे विशेष दत्तक ग्रहण प्राधिकरण में रह रहे चार वर्षीय एक बच्चे को नियमानुसार अमेरिकन दंपत्ति को सौंपा। अमेरिकन दंपति ने इस चार वर्षीय बच्चे को गोद लिया है। डीसी ने बच्चे के नये अभिभावकों को शुभकामनाएं दी और एक गिफ्ट भेंट देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। डीसी ने बच्चो को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अमेरिका में जाकर खूब पढ़ाई करना।

यह चार वर्षीय बच्चा दत्तक ग्रहण एजेंसी में पिछले चार साल से रह रहा था। एक गंभीर बिमारी से पीड़ित होने के कारण स्टाफ ने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते हुए बच्चे का पालन पोषण किया। इस मौके पर जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका, सीडब्लूसी मैम्बर नवीन कुमार, कार्यक्रम अधिकारी ऋतु, एसएसए कॉर्डिनेटर मनदीप कौर सोमबीर आदि उपस्थित रहे।