जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
कई दिन की गर्मी झेलने के बाद मंगलवार को राजधानी के लोगों को आखिर इससे राहत मिल गई। मंगलवार को इंद्र देवता मेहरबान हुए व राजधानी और इसके आस पास के क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। बारिश से जहां दिनभर मौसम सुहावना बना रहा वहीं तापमान में भी कमी आई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। ज्ञात रहे कि पिछले कई दिनों से मानसून सक्रिय न होने के चलते उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिल गई वहीं जगह-जगह हुए जलभराव ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। बारिश के कारण विकास मार्ग, जीटी रोड, आईपीओ, कश्मीरी गेट समेत ज्यादातर बड़े प्वाइंट्स पर जलभराव व जाम की स्थिति बन गई है। बारिश का पानी सड़कों पर जमा होने के कारण काफी संख्या में वाहन बीच सड़क बंद हो गए। जिससे पूरा दिन जाम की स्थिति देखी गई। वहीं यातायात पुलिस को स्थिति संभालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंगलवार सुबह से ही पूर्वी, दक्षिणपूर्वी, उत्तरपूर्वी, उत्तर दिल्ली, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, मेरठ और मोदीनगर में आज सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने आज सुबह ही इन इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया था।